इंडिया गेट के बाद अब मेरठ में भी जलेगी 'अमर जवान ज्योति', 15 अगस्त को प्रज्वलित किए जाने की संभावना

By राजीव शर्मा | Jul 19, 2021

मेरठ। नई दिल्ली में इंडिया गेट की तरह अब मेरठ में भी अमर जवान ज्योति जलने का रास्ता साफ हो गया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां मेरठ के शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योति प्रज्वलित किये जाने की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए बस अधिकारिक घोषणा होने का इंतजार है। 

इसे भी पढ़ें: 'छोटा नाम पर बड़े काम', मेरठ कॉलेज के पूरे हुए 129 साल, गौरवपूर्ण रहा है इतिहास 

शहीद स्मारक में जिस जगह अमर जवान ज्योति जलनी है उस जगह का ढांचा पूरी तरह से बनकर तैयार करा लिया गया है। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से भी शहीद स्मारक में पाइपलाइन बिछा दी गई है। संभावना है कि 15 अगस्त को अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर दी जाएगी।

मामले में जानकारी देते हुए संग्रहालय के अध्यक्ष पीके मौर्य का कहना है कि अमर जवान ज्योति के जलने से जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा । दूर-दूर से लोग अमर जवान ज्योति को और क्रांति की धारा मेरठ को देखने और जानने के लिए आएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अमर जवान ज्योति जलने के साथ मेरठ के राजकीय संग्रहालय को भी और बेहतर बनाया जाएगा। यहां करोड़ों के बजट से विकास कार्य किए जा रहे हैं। अमर जवान ज्योति जलने के बाद पर्यटकों के बढ़ने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाएगी‚ जिसके चलते संग्रहालय को हाईटेक किया जा रहा है।

आपको बता दें 10 मई 1857 को मेरठ से ही क्रांति की चिंगारी उठी थी‚ जिसके बदौलत 1947 को देश आजाद हो सका। मेरठ में क्रांति के 100 साल बाद शहीद स्मारक की स्थापना 1957 में की गई थी। देश में इंडिया गेट के बाद मेरठ ऐसा दूसरा स्थान होगा जहां अमर जवान ज्योति जलेगी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर और GPS से शुरू होगी टोल वसूली 

बता दें कि मेरठ में अमर जवान ज्योति जलाने की मांग 1998 से होती आ रही है। लेकिन सरकारी उदासीनता के चलते ये मांग लटकी पड़ी थी। संग्रहालय के अध्यक्ष पीके मौर्य का कहना है कि अमर जवान ज्योति जलना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी।

प्रमुख खबरें

इजरायली राष्ट्रपति Isaac Herzog ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदियों पर क्रूर हमला बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते