अमर सिंह ने राज्यसभा से इस्तीफा देने की धमकी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016

समाजवादी पार्टी के सांसद अमर सिंह ने पार्टी में मुलायम सिंह यादव के करीबी लोगों को ‘‘अपमानित’’ किए जाने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की धमकी दी है। सोमवार को उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं कहा कि मैं समाजवादी हूं। मैं मुलायमवादी हूं लेकिन मुलायमवादी होना एक तरह का अपराध हो गया है।’’

 

सिंह ने कहा कि वह मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मुलायम से मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आजतक चैनल से कहा, ‘‘मैं हामिद अंसारी (राज्यसभा सभापति) को त्याग पत्र सौंपूंगा। मैं दबाव डालने की चाल के तौर पर इस्तीफे का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति नहीं हूं।’’ हाल में सपा में वापसी करने वाले नेता ने कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनके वापस आने के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा में रेवती रमन सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा जैसे पार्टी नेताओं के साथ पीछे की कतार में बैठते हैं जबकि नरेश अग्रवाल जैसे नेता पूरी चर्चाएं बटोर लेते हैं।

 

सिंह ने उनको निशाना बनाने वाले नेता का नाम लिए बिना कहा, ‘‘जब व्यक्तिगत पसंद प्रतिभा पर हावी हो जाते हैं तो राजनीति का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि मुलायम ने उनसे ‘‘चुप’’ रहने को कहा है, इसलिए वह चुप्पी बनाए हुए हैं।

 

प्रमुख खबरें

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा, गुजरात में 40 लाख से अधिक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना शुरू

मनरेगा के मूल उद्देश्य को कमजोर कर रहा केंद्र, किसान मजदूर संघर्ष समिति ने लगाए आरोप

SIR के बाद Madhya Pradesh की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, 42 लाख से ज्यादा नाम मतदाता सूची से कटे

इधर बांग्लादेश में बवाल, उधर जयशंकर ने बढ़ा दी अपनी चाल, PM मोदी के दूत बनकर अचानक क्यों पहुं श्रीलंका