अमरिंदर का आरोप, कोरोना संकट के बीच राज्यों को मदद देने में विफल रही है केंद्र सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2020

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर कोविड-19 संकट के दौरान राज्यों को किसी तरह की मदद देने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की। सिंह ने कहा कि यह केंद्र का कर्तव्य है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आए और राज्यों को उनकी ध्वस्त हो चुकी अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खड़ा करने में मदद करे। सिंह ने यहां कहा, ‘‘भारत सरकार कोविड-19 के प्रकोप और लंबे समय तक लगे लॉकडाउन के प्रभाव से निपटने में छोटे राज्यों को कोई मदद देने में विफल रही है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की आवश्यकता है। इस बीच, अमरिंदर सिंह ने कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उन्हें बताया है कि 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में कांग्रेस के चुनाव अभियान को संभालने में उन्हें काफी खुशी होगी। सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की रणनीति बनाने के काम के लिए किशोर की टीम को नियुक्त करने का फैसला उन पर छोड़ दिया है।

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी