Amazon की भारत में अब तक की सबसे बड़ी ‘ Prime Day’ सेल आयोजित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2024

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले सप्ताह सालाना बिक्री उत्सव ‘प्राइम डे’ के आठवें संस्करण में खरीदारों की सर्वाधिक भागीदारी देखने को मिली जिसमें हर मिनट करीब 24,000 ऑर्डर किए गए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 20-21 जुलाई को आयोजित सेल के दौरान ग्राहकों की भागीदारी ने इसे भारत में अब तक का सबसे बड़ा ‘प्राइम डे’ आयोजन बना दिया है।

अमेजन ने कहा कि इस खरीदारी उत्सव में ‘प्राइम’ सदस्यता वाले ग्राहकों की सबसे अधिक संख्या देखी गई। इस दौरान प्राइम सदस्यों ने किसी भी ‘प्राइम डे’ की तुलना में सबसे ज्यादा खरीदारी की।

कंपनी ने कहा, “भारत में ‘प्राइम डे’ पर 2023 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक ‘प्राइम’ सदस्यों ने खरीदारी की। उन्होंने हर एक मिनट में औसतन 24,196 ऑर्डर किए। ‘प्राइम डे’ से पहले के ढाई हफ्तों में अब तक के सर्वाधिक लोगों ने ‘प्राइम’ सदस्यता ली।” ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा कि इस दौरान दूसरी एवं तीसरी श्रेणी के शहरों के 65 प्रतिशत से अधिक छोटे और मध्यम कारोबारों की बिक्री हुई।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील