मायावती के साथ नहीं हैं अम्बेडकर के परिजन: कलराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2016

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि बसपा प्रमुख अगर अम्बेडकर के सपनों को साकार करने की नीयत रखती हैं तो फिर इस महापुरुष के परिवार के लोग उनके साथ क्यों नहीं हैं। मिश्र ने गुरुवार रात विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से ‘‘भीमराव अम्बेडकर के नाम पर सियासत नहीं होनी चाहिये। जिस तरह मायावती और कांशीराम ने उनका दुरुपयोग किया है, वह जीवित होते तो शायद उनको भी पीड़ा होती।’’

 

उन्होंने कहा ‘‘अगर वह (मायावती) अम्बेडकर जी के सपनों को साकार करने निकले हैं तो फिर उनका परिवार उनके साथ क्यों नहीं है। हम सुभाषचन्द्र बोस जैसा स्वाभिमानी भारत बनाने निकले हैं और इसमें उनका परिवार हमारे साथ है।’’ मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक सिर्फ राजनीतिक दलों और विपक्षी नेताओं पर कीचड़ उछाला है और सीबीआई का दुरुपयोग करने के अलावा कुछ नहीं किया। केन्द्र की मौजूदा नरेन्द्र मोदी सरकार कांग्रेस की तरह सीबीआई का गलत इस्तेमाल नहीं करती। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बारे में चर्चा के दौरान एक सवाल पर कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल नहीं हैं और ना ही इस बारे में कोई विचार हो रहा है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील