अमेरिका का पहला व्यावसायिक विमान हवाना में उतारा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2016

हवाना। क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के निधन के बाद एक सप्ताह तक चलने वाली श्रद्धांजलि सेवाओं के बीच करीब 50 साल के बाद अमेरिका का व्यावसायिक विमान क्यूबा के हवाना में उतारा गया। क्यूबा के नागरिकों ने विमान पर पानी की बौछारें डालकर अमेरिकी एयरलाइंस के यात्रियों का स्वागत किया। उद्घाटन यात्रा पर आया यह विमान जोश मार्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। क्यूबा के मियामी में जन्मे 31 वर्षीय अमेरिकी जोनाथन गोंजालेज ने कहा, ‘‘मेरे लिये यह भावनात्मक पल रहा।’’

 

अमेरिकी विमान में सवार यात्रियों ने अमेरिकी एयरलाइंस द्वारा दिये गये ‘स्ट्रा हैट’ पहन रखे थे जिन पर ‘क्यूबा’ लिखा हुआ था। हालांकि इस मौके पर कोई संगीत नहीं बजाया गया। अमेरिकी यात्री ठीक उसी समय यहां पहुंचे जब हवाना में हजारों लोग कास्त्रो को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। फिलहाल यहां संगीत बजाने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है जो यहां की जिंदादिल नाइटलाइफ के लिहाज से असामान्य बात है। विमान में सवार पोटरे रिको की 45 वर्षीय शिक्षिका तमारा कारा ने कहा, ‘‘मैं देखना चाहती थी कि फिदेल कास्त्रो के बाद यह शहर अब कैसा है।’'

 

प्रमुख खबरें

नया वर्षः आत्ममंथन, संकल्प और मोदी सरकार की अग्नि-परीक्षा

World Blitz Championship: कार्लसन ने रिकॉर्ड नौवां खिताब जीता, एरिगैसी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा

भारत@स्पेस 2025: अंतरिक्ष में भारत की निर्णायक छलांग का स्वर्णिम अध्याय

Khaleda Zia Funeral | खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज, पति के बगल में पत्नी को दफनाया जाएगा, एस जयशंकर भी होंगे शामिल | All About News