बीच समुंदर अमेरिका ने दिखाई दादागिरी, वेनेजुएला के तेल टैंकर को किया जब्त

By अभिनय आकाश | Dec 22, 2025

अमेरिका ने एक बार फिर ताकत के नक्शे में अंतरराष्ट्रीय कानून को रौंद दिया है। अमेरिका और वेनेजुला के बीच तनाव अब खतरनाक मोड़ पर आ चुका है। ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुला के खिलाफ सीधी सैन्य कारवाही जैसे कदम उठाते हुए एक और तेल टैंकर जब्त कर लिया है। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने खुद इस कारवाही की पुष्टि की है। दरअसल उन्होंने बताया है कि 20 दिसंबर की सुबह तड़के अमेरिकी तट रक्षक बल ने रक्षा विभाग के साथ मिलकर वेनेजुला के तट के पास एक तेल टैंकर को रोक लिया और उसे अपने नियंत्रण में ले लिया। यह वही तेल टैंकर था जो पहले वेनेजुला में खड़ा हुआ था।

इसे भी पढ़ें: यूनुस भारत की संप्रभुता को चुनौती दे रहे, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ VHP करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि इसे सही कारण से पकड़ा गया। उन्होंने टैंकर में मौजूद तेल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसे अमेरिका अपने पास रखेगा। वेनिज्वेला सरकार ने इसे 'अंतरराष्ट्रीय समुद्री डकैती' करार दिया और कहा कि अमेरिका की नजर हमेशा उनके प्राकृतिक संसाधनों पर रही है। यह घटना अमेरिका और वेनेजुएला के बीच जारी राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकती है। यानी साफ तौर पर समझ भी आ रहा है कि अमेरिका अब वेनेजुएला के तेल को खुलेआम निशाना बना रहा है। गौर करने वाली बात तो यह है कि 10 दिसंबर को भी अमेरिका का वेनेजुला टेल टैंकर को जब्त करना यह भी सामनेरहा हैमतलब यह कोई एक्शन नहीं है बल्कि पूरी रणनीति है

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद के लिए वैश्विक हिंदू समाज को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगाः Mohan Bhagwat

इस एक्शन पर वेनेजुला के माधुर सरकार बुरी तरह भड़क गई हैसरकार ने अमेरिका पर सीधा आरोप लगाया है कि यह खुली लूट है और अंतरराष्ट्रीय समुद्री डकैती है। वेनेजुला ने कहा है कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय कानून मुक्त व्यापार और समुद्री आवागमन की आजादी को कुचल रहा हैइसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने और भी खतरनाक बयान दे डाला हैदरअसल ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने वेनेजुला आने जाने वाले सभी प्रतिबंधक तेल टैंकरों की पूरी नाकाबंदी का आदेश दे दिया है। 

प्रमुख खबरें

U19 Asia Cup Final: पाकिस्तान की बड़ी जीत, दुबई में मोहसिन नक़वी की खुशी

जैकब डफी के 9 विकेट, न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को 323 रन से हराया

World Cup final हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, संन्यास का आया था ख्याल

1.5 करोड़ मतदाताओं के नाम हटवाना चाहती है बीजेपी, ममता ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना