सीरिया से 600 सैनिक वापस बुलाएगा अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2025

अमेरिका सीरिया से लगभग 600 सैनिकों को वापस बुलाएगा जिससे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए उसके 1,000 से भी कम सैनिक वहां रह जाएंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि अभी तक सार्वजनिक रूप से इस संबंध में घोषणा नहीं की गई है। अमेरिकी सैनिक न केवल इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण रहे हैं बल्कि तुर्किए के खिलाफ कुर्द बलों के लिए उनकी भूमिका अहम रही है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान सीरिया से सभी सैनिकों को वापस बुलाने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें पेंटागन के विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके इस कदम को सहयोगियों को छोड़ने के रूप में देखा गया और पूरे विवाद के बीच पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा दे दिया था।

अमेरिका अगर अपने 600 सैनिक वापस बुलाता है तो सीरिया में सैनिकों की संख्या उतनी ही बचेगी जितनी तब थी जब अमेरिका और उसके सहयोगियों ने आईएस को हराने के लिए कई वर्षों तक अभियान संचालित किया था।

अमेरिका ने सीरिया में लगभग 900 सैनिकों को तैनात किया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आईएस आतंकवादी फिर से पैर न जमा सकें, साथ ही ईरान समर्थित आतंकवादी दक्षिणी सीरिया में हथियारों की तस्करी न कर सकें।समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी अपनी एक खबर में 600 सैनिकों को वापस बुलाए जाने की जानकारी दी थी।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील