अफगानिस्तान से लोगों को लाने के लिए जर्मनी के हवाई अड्डे का इस्तेमाल करेगा अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2021

बर्लिन। जर्मनी के विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका पश्चिम जर्मनी के रैमस्टीन एयर बेस का इस्तेमाल सुरक्षा के इच्छुक अफगानिस्तान के लोगों को अमेरिका भेजने के लिए एक अस्थाई निकास केन्द्र के तौर पर करेगा। जर्मनी ने अन्य पश्चिमी देशों की भांति अपने नागरिकों और बलों के लिए काम करने वाले अफगानिस्तान के लोगों को वापस लाने के लिए हाल के दिनों में अपने सैन्य विमान भेजे हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ डील के तहत 31 अगस्त तक नई सरकार की घोषणा नहीं कर सकता तालिबान!

विदेश मंत्री हेइको मास ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि लक्ष्य काबुल से ‘‘ मुश्किल परिस्थियों से’’ जितने हो सके उतने लोगों को निकालने का है और जर्मनी अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिल कर काम कर रहा है। मास ने कहा,‘‘ हम अपने सहयोगियों से सहमत हैं कि विमान में कोई स्थान खाली नहीं रहना चाहिए।’’उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप अमेरिकी विमानों में जर्मनी के नागरिकों को अथवा उन लोगों को रैमस्टीन लाया जाएगा जिनके नाम जर्मन अधिकारियों ने दिए हैं,वहीं जर्मनी भी अपने विमानों में अन्य देशों के नागरिकों को लाएगा।

प्रमुख खबरें

साल में 13 महीने और समय 7 साल पीछे! Jorden से सीधा दुनियां के सबसे अजीब देश पहुंचे PM मोदी

MGNREGA में बदलाव को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, कहा- यह महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान

भारत चुपचाप कर रहा बड़ी तैयारी, मोदी की जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान यात्रा विरोधियों पर पड़ रही भारी

चुनाव हारने के बाद गलत धारणाएं फैला रही कांग्रेस, जेपी नड्डा बोले- बिहार ने SIR पर लगाई मुहर