American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2024

अमेरिका की वायुसेना ने एक प्रायोगिक एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया लेकिन इस जेट को मानव पायलट द्वारा नहीं, बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) द्वारा नियंत्रित किया गया और विमान में देश की वायुसेना के सचिव फ्रैंक केंडल सवार थे।

एआई सैन्य विमानन के क्षेत्र में सबसे बड़ी प्रगति में से एक है। भले ही इसकी प्रौद्योगिकी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई है, लेकिन अमेरिकी वायुसेना ने साल 2028 तक एआई संचालित 1,000 से अधिक मानवरहित युद्धक विमानों को संचालित करने का लक्ष्य रखा है।

प्रायोगिक एफ-16 लड़ाकू जेट ने एडवर्ड्स एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी। केंडल ने भविष्य के हवाई युद्ध में एआई संचालित युद्धक विमानों की भूमिका का पता लगाने के लिए विमान में उड़ान भरी।

केंडल ने उड़ान के बाद कहा, इसे सेवा में न रखना एक सुरक्षा जोखिम है, इसलिए ये हमें जरूर चाहिए। एआई-नियंत्रित एफ-16 को ‘विस्टा’ का नाम दिया गया है। विमान ने 550 मील प्रति घंटे से अधिक की गति से उड़ान भरी।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya पर धीमी ओवरगति के लिये एक मैच का निलंबन, 30 लाख रूपये जुर्माना

HD Deve Gowda Birthday: देश के 11वें पीएम बने थे एचडी देवगौड़ा, आज मना रहे 91वां जन्मदिन

Haryana Accident: नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत

कन्हैया पर भाजपा के ‘गुंडों’ ने हमला किया, ये हताशा का प्रमाण है : कांग्रेस