अमेरिकी व्यापार संस्था ने राजदूत संधू के विस्तार का स्वागत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2022

अमेरिका स्थित एक प्रमुख व्यापार समर्थक समूह ने बुधवार को नयी दिल्ली के शीर्ष दूत के रूप में तरणजीत सिंह संधू के कार्यकाल में एक साल के विस्तार का स्वागत करते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। भारत सरकार ने वाशिंगटन डीसी में संधू के कार्यकाल को जनवरी 2024 के अंत तक एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

‘यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ ने कहा कि राजदूत संधू अमेरिकी सरकार की विधायिका और कार्यकारी शाखाओं दोनों के साथ अपनी बातचीत में अद्वितीय विशेषज्ञता और अनुभव लाते हैं। फोरम के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी ने एक बयान में कहा, ‘‘उनके कार्यकाल में विस्तार से अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने और इसे नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।’’

इसे भी पढ़ें: श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित

संधू को 2024 तक विस्तार पर बधाई देते हुए अघी ने कहा कि राजदूत अमेरिका-भारत संबंधों के विषय में अनुभवी रहे हैं और अमेरिका-भारत साझेदारी के लिए एक असाधारण पूंजी हैं, जो इस रिश्ते को नयी ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया