India Pakistan Tension के बीच कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी, पाकिस्तान ने अस्पताल और स्कूल को बनाया निशाना

By रितिका कमठान | May 10, 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है। पाकिस्तान ने बीते दिनों जम्मू-श्रीनगर से लेकर पठानकोट और पोखरण तक ड्रोन व मिलाइल हमले किए है। हालांकि भारतीय सेना लगातार मुस्तैदी से इन हमलों को असफल कर रही है। पाकिस्तान की इराके नाकाम होते जा रहे है। शुक्रवार की रात को भी पाकिस्तान की ओर से भारत के 26 शहरों पर हमले हुए है, जिसे भारतीय सेना ने विफल किया।

 

इसी बीच भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार जारी है। पाकिस्तान ने चिकित्सा केंद्रों व स्कूलों पर भी निशाना साधा है। कर्नल सोफिया की मानें तो पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ में हवाई मार्ग का दुरुपयोग किया है। एलओसी पर पाकिस्तान ने लगातार गोलीबारी की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि एक निंदनीय और गैर-पेशेवर कृत्य के रूप में, पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में वायु सेना के ठिकानों पर अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया। इससे एक बार फिर नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने की उनकी गैर-जिम्मेदार प्रवृत्ति का पता चला।"

 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है। आज सुबह हमने इस उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को दोहराया।" आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई।

 

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में, भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया... पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने का दावा किया गया है... भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।"

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जाती हुई देखी गई है, जो आगे और अधिक आक्रामक होने की उनकी मंशा को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की परिचालन तत्परता में हैं, तथा सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है और उसी के अनुरूप जवाब दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने गैर-उन्नयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है, बशर्ते कि पाकिस्तान पक्ष भी ऐसा ही करे।"

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी