By रितिका कमठान | Oct 12, 2022
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों कियारा आडवानी के साथ एक प्राइवेट बैंक के विज्ञापन में दिखाई दे रहे है। इस विज्ञापन को लेकर अब हर तरफ विरोध शुरू हो गया है। कई हिंदू संगठनों ने इस विज्ञापन को भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। नए विज्ञापन के जरिए आरोप लग रहा है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं और रीति रिवाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया विरोध
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले विज्ञापनों और कृत्यों से दूर रहना चाहिए। मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि खान को भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन करने चाहिए। विज्ञापन में खान और आडवाणी को नवविवाहित जोड़े के रूप में अपनी शादी से लौटते हुए दिखाया गया है और चर्चा की जा रही है कि वे दोनों बिदाई के दौरान नहीं रोए थे। मिश्रा ने कहा, शिकायत मेरे पास भी आई है। शिकायत मिलने के बाद एक निजी बैंक के लिए अभिनेता आमिर खान का विज्ञापन मैंने भी देखा है। मेरा आमिर जी से अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर आगे इस तरह का विज्ञापन करें।
विवेक अग्निहोत्री ने जताई थी आपत्ति
निजी बैंक के इस विज्ञापन को लेकर द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री भी आपत्ति जता चुके है। उन्होंने सोशल मीडिया पर विज्ञापन साझा करते हुए लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कबसे जिम्मेदार होने लगे है। मुझे लगता है कि बैंक को भ्रष्ट बैंकिंग सिस्टम में बदलाव कर सक्रिय होना चाहिए।
जानें क्या है विज्ञापन में जिसका हो रहा विरोध
बता दें कि हाल ही में आमिर खान और कियारा आडवाणी ने एक निजी बैंक का विज्ञापन किया है जिसमें दोनों दुल्हा दुल्हन बने दिख रहे है। इसमें दुल्हन दूल्हे को अपने घर ले जाती है। जबकि आमतौर पर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दुल्हन को दुल्हे के घर आना होता है। वीडियो में दोनों कहते दिखते हैं कि ये पहला मौका है जब दुल्हन की विदाई हुई और दुल्हन नहीं रोई। इस पर दुल्हन दुल्हे से कहती है कि रोए तो तुम भी नहीं। इसके बाद दोनों घर पहुंचते हैं जहां दोनों की आरती उतरती है। इसके बाद आमिर सवाल करते है कि पहला कदम घर में किसका होगा, जिसपर कियारा का जवाब होता है कि घर में नया कौन है। इसके बाद आमिर घर में प्रवेश करते है। इस प्रथा में आए बदलाव को लेकर सवाल उठाया जा रहा है कि सदियों से चलती आई प्रथा में बदलाव क्यों किया जा रहा है।
यहां देखें वीडियो