अमित मिश्रा IPL के इतिहास में ''ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड'' के दूसरे खिलाड़ी बने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2019

विशाखापत्तनम। स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में ‘ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ यानि खेल में बाधा पहुंचाने के लिये आउट होने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर हैं। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर के दौरान मैच के अंतिम क्षणों में वह खलील अहमद और विकेटों के बीच आ गये थे जिससे कि यह तेज गेंदबाज उन्हें रन आउट नहीं कर पाया था। 

इसे भी पढ़ें: हम कैच लेने में और गेंदबाजी में इतने सटीक नहीं रहे: केन विलियमसन

 

दिल्ली को तब जीत के लिये तीन गेंदों पर दो रन की दरकार थी जब मिश्रा को ‘ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ आउट दिया गया। वह छोर बदलना चाहते थे और इसलिए तेजी से रन बनाने के लिये दौड़े। गेंदबाज अहमद ने गेंद ली और उन्होंने उसे स्टंप पर मारना चाहा लेकिन यह मिश्रा के पीठ पर लगी। 

इसे भी पढ़ें: क्रिस गेल को मिला IPL में खेलने का फायदा, बने विंडीज के उप कप्तान

सनराइजर्स ने तुरंत ही अपील की और तीसरे अंपायर ने आखिर में मिश्रा को आउट दिया। दिल्ली ने यह मैच दो विकेट से जीतकर क्वालीफायर दो में प्रवेश किया। मिश्रा से पहले यूसुफ पठान को 2013 में कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वारियर्स के बीच खेले गये मैच में ‘ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ आउट दिया गया था। 

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

Best Winter Vacation Trip: दक्षिण भारत के 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में बनाइए यादगार छुट्टियां, महिलाओं के लिए खास