अमित मिश्रा IPL के इतिहास में ''ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड'' के दूसरे खिलाड़ी बने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2019

विशाखापत्तनम। स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में ‘ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ यानि खेल में बाधा पहुंचाने के लिये आउट होने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर हैं। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर के दौरान मैच के अंतिम क्षणों में वह खलील अहमद और विकेटों के बीच आ गये थे जिससे कि यह तेज गेंदबाज उन्हें रन आउट नहीं कर पाया था। 

इसे भी पढ़ें: हम कैच लेने में और गेंदबाजी में इतने सटीक नहीं रहे: केन विलियमसन

 

दिल्ली को तब जीत के लिये तीन गेंदों पर दो रन की दरकार थी जब मिश्रा को ‘ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ आउट दिया गया। वह छोर बदलना चाहते थे और इसलिए तेजी से रन बनाने के लिये दौड़े। गेंदबाज अहमद ने गेंद ली और उन्होंने उसे स्टंप पर मारना चाहा लेकिन यह मिश्रा के पीठ पर लगी। 

इसे भी पढ़ें: क्रिस गेल को मिला IPL में खेलने का फायदा, बने विंडीज के उप कप्तान

सनराइजर्स ने तुरंत ही अपील की और तीसरे अंपायर ने आखिर में मिश्रा को आउट दिया। दिल्ली ने यह मैच दो विकेट से जीतकर क्वालीफायर दो में प्रवेश किया। मिश्रा से पहले यूसुफ पठान को 2013 में कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वारियर्स के बीच खेले गये मैच में ‘ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ आउट दिया गया था। 

प्रमुख खबरें

Delicious Cold Beer | ठंडी होने पर बीयर का स्वाद बेहतर क्यों होता है? विज्ञान से समझिए

चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

Heeramandi: The Diamond Bazaar में Aditi Rao Hydari की अदाओं के कायल हुए Siddharth, बॉयफ्रेंड की तारीफ पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार, मजे ले रहे यूजर्स