Manipur Violence पर अमित शाह की अपील, सभी समूहों को शांति बनाए रखनी चाहिए, राज्य का दौरा करूंगा

By अंकित सिंह | May 25, 2023

मणिपुर में तीन सप्ताह पहले शुरू हुई हिंसा में 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इन सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा मणिपुर के लोगों से शांति और सभी विवादों को बातचीत से सुलझाने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि सभी विवादों को सुलझाने के लिए मणिपुर की यात्रा करूंगा, लेकिन सभी समूहों को शांति बनाए रखनी चाहिए। अपने बयान में उन्होंने कहा कि मणिपुर में एक अदालत के फैसले के बाद झड़पें हुईं। मैं दोनों समूहों से अपील करूंगा कि वे शांति बनाए रखें, सबके साथ न्याय किया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence | हिंसा ने लोगों का जीवन किया अस्त-व्यस्त, प्रादेशिक सेना ने मणिपुर में ईंधन और एलपीजी की आपूर्ति फिर से शुरू की


शाह ने आगे कहा कि मैं खुद कुछ दिनों बाद मणिपुर जाऊंगा और वहां तीन दिन रहूंगा और शांति स्थापित करने के लिए मणिपुर के लोगों से बात करूंगा। राज्य में वर्तमान में सेना और असम राइफल्स के करीब 10,000 जवान तैनात हैं। सुरक्षा बल ड्रोन और चीता हेलीकॉप्टरों से हवाई निगरानी कर रहे हैं। राज्य के अंदर और बाहर सोशल मीडिया पर नफरत और दुश्मनी फैलाने वालों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज असम दौरे पर हैं। उन्होंने गुवाहाटी में 'असम पुलिस सेवा सेतु' पोर्टल का शुभारंभ किया।

 

इसे भी पढ़ें: मणिपुर के 10 विधायकों ने की कुकी समुदाय के लिए अलग इलाके की मांग, मुख्यमंत्री ने किया खारिज


इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पूर्वोत्तर राज्य के कुकी बहुल जिलों के लिए अलग प्रशासन की 10 विधायकों की मांग पर कहा कि ‘‘मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ नामक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले उग्रवादी अपने निर्धारित शिविरों में लौट जाए। मुख्यमंत्री ने लोगों से इस महीने की शुरुआत में बहुसंख्यक मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुए जातीय दंगों के बाद राज्य के संवेदनशील दौर से गुजरने के मद्देनजर धरना या रैलियां न करने की भी अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि दंगों के बीच राज्य में राजमार्गों पर कुछ समूहों द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने के लिए बल का प्रयोग नहीं किया जाएगा और इसके बजाय ‘‘इन प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने के प्रयास किए जाएंगे।’’

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील