मुंबई दौरे पर अमित शाह, चलो जीते हैं की स्क्रीनिंग में लेंगे हिस्सा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2018

मुंबई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक दिन के दौरे पर यहां पहुंचे। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरूआती जीवन पर आधारित एक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में भी शिरकत करेंगे। मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक को देखते हुए शाह का राज्य दौरा काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि शाह मराठा मुद्दे को लेकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे या नहीं। भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाह की शहर की यात्रा का कार्यक्रम पहले से तय था और इसका मराठा आरक्षण आंदोलन से कोई लेनादेना नहीं है। शाह दक्षिण मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में शाम ‘चलो जीते हैं’ नामक फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगे।  नेता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरूआती जीवन पर आधारित फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग है। आज शाम इसका आयोजन अमित भाई के लिए किया गया है। 

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया