मनमोहन सरकार के समय पाक से आकर आतंकी भारत में फैलाते थे आतंक: शाह

By अनुराग गुप्ता | Oct 16, 2019

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाया। अमित शाह ने कहा कि जो अनुच्छेद 370 देश के अंदर आतंकवाद का कारण था, कश्मीर के विकास में बाधा था, जिसके कारण देश के हर नागरिक को लगता था कि कश्मीर के साथ उनका जुड़ाव आधा-अधूरा है। उस 370 को कोई हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस 370 को उखाड़कर फेंक दिया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, बोले- राष्ट्रवाद के लिए नहीं हो सकती खड़ी

इसी के साथ अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटते ही देश के अंदर से पाक प्रेरित आतंकवाद को उखाड़कर फेंकने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। अरबों-खरबों रुपए कश्मीर के विकास के लिया भेजा, लेकिन 370 के कारण वहां विकास नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: गांगुली ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज, कहा- राजनीति में जाने का इरादा नहीं

इसी बीच अमित शाह ने पूर्व की मनमोहन सिंह सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कई आरोप लगा दिए। गृह मंत्री ने कहा कि 10 साल तक केंद्र में यूपीए की सरकार चली, उनकी सरकार में पाकिस्तान से आतंकी भारत में आकर आतंक फैलाते थे। लेकिन मनमोहन सिंह के मुंह से आह तक नहीं निकलती थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद हमारे वीर सैनिकों ने पाकिस्तान के अंदर जाकर एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और आतंकवादियों को मार गिराया।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA