अमित शाह को है वेंकैया नायडू से एक छोटी-सी शिकायत...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2019

चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से एक ‘‘छोटी सी शिकायत’’ है कि वह (नायडू) सत्ता पक्ष के लोगों से कुछ ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं। उपराष्ट्रपति के रूप में नायडू के दो साल के (अब तक के) कार्यकाल पर आधारित उनकी पुस्तक ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ के विमोचन के मौके पर यहां एक कार्यंक्रम में मौजूद शाह ने यह कहा।

इसे भी पढ़ें: शाह के पत्र में गोरखालैंड शब्द का इस्तेमाल, तृणमूल गुस्से से हुई आग बबूला

शाह ने कहा कि उन्हें नायडू से ‘‘एक छोटी सी शिकायत’’ है कि वह (नायडू) सत्तापक्ष के लोगों से (राज्य सभा में) कुछ ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं और हर मंत्री (उच्च सदन में) उनसे डरते हैं। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण और पश्चिम भारत में बाढ़ और बारिश ने ली 183 लोगों की जान

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कहा कि उनका दृढ़ता से यह मानना था कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे देश को कोई फायदा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दृढ़ था कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए...अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और वह विकास के पथ पर अग्रसर होगा।’’

 

प्रमुख खबरें

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार

AI की मदद से न्यू ईयर 2026 का जलवा: Gemini पर हिंदी प्रॉम्प्ट से पाएं स्टाइलिश फोटो

Actor Vijay की सियासत पर AIADMK का तंज, बोले- Kamal Haasan जैसी न हो दुर्गति!