पश्चिम बंगाल के नगराकटा में गरजे अमित शाह, कहा- टीएमसी, कांग्रेस, वामदल बाहरी पर निर्भर हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2021

नगराकटा (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों और कांग्रेस को बाहरी लोगों पर निर्भर होना पड़ा है। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह को अकसर ‘बाहरी’ बताकर उनपर हमला करती हैं। शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी उन्हें और मोदी को बाहरी बताती हैं लेकिन उनकी पार्टी अवैध प्रवासियों के वोट पर निर्भर है। जलपाईगुड़ी जिले में आयोजित एक रैली में शाह ने कहा, ‘‘क्या मैं बाहरी हूं? क्या मैं इस देश का नागरिक नहीं हूं? दीदी देश के प्रधानमंत्री को बाहरी बताती हैं।’’ उन्होंने कहा कि बनर्जी की जानकारी ‘‘काफी कम’’है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर: सूरत में 24 घंटे हो रहा अंतिम संस्कार, पिघल रहीं शवदाह गृह की भट्ठियां

भाजपा के शीर्ष नेता ने कहा, ‘‘दीदी मैं आपको बताता हूं कि बाहरी कौन है। कम्युनिस्टों ने अपनी विचारधारा चीन और रूस से आयात की है। कांग्रेस नेतृत्व भी बाहरी है -- यह इटली से आया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक बाहरी है -- अवैध प्रवासी।’’ शाह ने कहा कि उनका जन्म इस देश में हुआ है और वह यहीं की मिट्टी में मिल जाएंगे। उन्होंने पूछा, ‘‘तो फिर मैं कैसे बाहरी हुआ?’’ बनर्जी भाजपा नेतृत्व पर लगभग रोजाना ही पश्चिम बंगाल में बाहरी होने का आरोप लगाती हैं और कहती हैं कि राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों के लिए वह दूसरे राज्यों से गुंडा लाते हैं।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 660 अंक मजबूत, निफ्टी ने 14,500 का स्तर हासिल किया

शाह ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ‘‘राज्य के लोगों से ज्यादा समय तक धोखा नहीं कर सकतीं’’ क्योंकि पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा का मुख्यमंत्री यहीं का होगा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी उनका इस्तीफा मांगती हैं, लेकिन दो मई को उन्हें जाना पड़ेगा। शाह ने कहा, ‘‘यह चुनाव मेरे इस्तीफा के बारे में नहीं है, बल्कि यह आपके (बनर्जी) के लिए है।’’ बनर्जी ने कूचबिहार के सीतलकूची में दस अप्रैल को चौथे चरण के चुनाव में केंद्रीय बलों द्वारा चार लोगों की हत्या के बाद शाह से इस्तीफा मांगा था। शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने चाय बागान के मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ाई है, जबकि वह नियमित रूप से ‘‘चाय विक्रेता के बेटे’’ मोदी को गाली देती हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सभी शरणार्थियों को नागरिकता देगी और आरोप लगाया कि बनर्जी उन्हें अधिकार नहीं देना चाहती हैं क्योंकि उन्हें भय है इससे उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा। शाह ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उत्तर बंगाल में एक एम्स अस्पताल बनवाएगी, क्योंकि इलाके के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कोलकाता जाना पड़ता है। शाह ने सत्तारूढ़ टीएमसी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी ने बंगाल को 115 योजनाएं दीं और दीदी ने 115 घोटाले दिए हैं।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह