फिट इंडिया मूवमेंट पर बोले शाह, तंदरुस्ती स्वस्थ जीवन का है एक महत्वपूर्ण आयाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019

नयी दिल्ली। फिट इंडिया मूवमेंट शुरू करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि तंदुरुस्ती खुशहाल जीवन का एक महत्वपूर्ण आयाम है और इस अभियान से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी। शाह ने ट्वीट किया कि फिट इंडिया मूवमेंट शुरू करने के लिये मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद और बधाई देता हूं।

इसे भी पढ़ें: Fit India Movement: स्वस्थ्य रहने के 10 मोदी मंत्र

उन्होंने कहा कि तंदरुस्ती स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन का एक महत्वपूर्ण आयाम है। इसकी रोकथाम की प्रकृति स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘फिट इंडिया’ मुहिम की शुरूआत करते हुए कहा कि इसे सरकारी नहीं बल्कि जन आंदोलन बनाकर देश के कोने-कोने में पहुंचाना होगा। फिटनेस परिवार, समाज और देश की सफलता का मानक होना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, चार घायल

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला