अमित शाह तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तिरुनेलवेली जिले के अपने दौरे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बूथ समिति के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। पार्टी ने यह जानकारी दी।

शाह पांच संसदीय क्षेत्रों की बूथ समिति सदस्यों की एक बैठक को संबोधित करेंगे और उनकी इस यात्रा का उद्देश्य अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है।

इस बैठक में कन्याकुमारी, तेनकासी, तूतीकोरिन, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली संसदीय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली बूथ समिति के सदस्य भाग लेंगे। शाह कोच्चि से यहां आएंगे।

इससे पहले शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ कोच्चि के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरे दिल के करीब दो राज्यों-केरल और तमिलनाडु में रहूंगा। सुबह मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव में शामिल होऊंगा और फिर कोच्चि में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बातचीत करूंगा। बाद में दिन में, तमिलनाडु के तिरुनेलवेली की यात्रा करूंगा और बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करूंगा।’’

पार्टी सदस्यों ने शाह के यहां आगमन पर उनके भव्य स्वागत की योजना बनाई है। उन्होंने जून में तमिलनाडु का दौरा किया था और अप्रैल में मदुरै और चेन्नई में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अन्नाद्रमुक के साथ पार्टी के चुनावी गठबंधन की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी