अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ की शुरू हुई शूटिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2021

मुम्बई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म ‘गुडबाय’ का निर्देशन विकास बहल करेंगे और इसका निर्माण ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ तथा ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जाएगा। ‘यजमाना’ (कन्नड़), ‘गीता गोविंद’ (तेलुगू) और ‘देवदास’ (तेलुगू) जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी मंदाना ने बृहस्पतिवार को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। निर्माताओं के अनुसार, अमिताभ बच्चन रविवार से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़ें: फिल्मी हस्तियों, राजनेताओं से मिली शुभकामनाओं का रजनीकांत ने किया शुक्रिया अदा

‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ की एकता कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह एक ऐसी कहानी है, जिससे हरेक परिवार जुड़ाव महसूस करेगा। मैं इस खूबसूरत फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं और रश्मिका मंदाना को लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित भी हूं।’’ वहीं, ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ के ‘ग्रुप सीईओ’शिबाशीष सरकार ने कहा कि अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा मंदाना के साथ करना गर्व की बात है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील