Amway के पहले भारतीय सीईओ बने मिलिंद पंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2018

मिशिगन। रोजमर्रा के उपयोग का सामान सीधे ग्राहकों को बेचने वाली एम्वे ने शुक्रवार को मिलिंद पंत को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति 2 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी। कंपनी ने पहली बार किसी भारतीय और परिवार से बाहर के व्यक्ति को इस पद पर चयन किया है। एम्वे का नेतृत्व स्टीव वान अंडेल और डाउज डेवोस कर रहे हैं। स्टीव 1995 से एम्वे के चेयरमैन हैं जबकि डाउज 2002 से एम्वे के अध्यक्ष हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि एम्वे के लिए यह पद नया है। एम्वे की 1959 में शुरूआत के बाद से यह कंपनी परिवार द्वारा चलाई जा रही है। पंत यम! ब्रांड छोड़कर एम्वे आएंगे। वो यहां पिज्जा हट इंटरनेशनल के अध्यक्ष पद पर थे। पंत सीधे एम्वे के निदेशक मंडल को रिपोर्ट करेंगे और निदेशक मंडल में शामिल भी होंगे। कंपनी ने कहा कि एम्वे की स्थापना जे वान अंडेल और रिच डेवोस ने की थी और तबसे लेकर यहीं दो परिवार इस कंपनी का संचालन कर रहे हैं। पंत पर पूरे कारोबार के प्रबंधन और उसका नेतृत्व करने की जिम्मेदारी होगी।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज