Ammy Virk Birthday: सिंगिंग और एक्टिंग दोनों में सुपरहिट हैं एमी विर्क, इस गाने ने पलट दी 'किस्मत'

By अनन्य़ा मिश्रा | May 11, 2025

पंजाब इंडस्ट्री के सुपरस्टार एमी विर्क आज यानी कि 11 मई को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका नाम पंजाब के नामी सिंगर्स में शुमार है। लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं रहा था। वह सिंगर बनना चाहते थे, तब म्यूजिक कंपनी के बाहर बैठा चपरासी भी उनके गाने नहीं सुनना चाहते थे। गानों के अलावा वह अपनी दमदार एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत चुके हैं। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे पर पंजाबी सिंगर एमी विर्क के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और शिक्षा

पंजाब के नाभा में 11 मई 1992 को एमी विर्क का जन्म हुआ था। एमी के दिल में बचपन से ही सिंगर बनने का जुनून सवार था। उन्होंने दूसरी कक्षा में ही गाना याद कर लिया था। जब कोई मेहमान उनके घर आता और उनसे गाना सुनाने के कहा जाता था, वह वही गाना सुना देते थे। बताया जाता है कि यह सिलसिला 10वीं कक्षा तक जारी रहा। 


एमी को उनके परिवार का हमेशा सपोर्ट रहा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बीएससी करने वाले एमी विर्क को पढ़ाई-लिखाई का कोई खास शौक नहीं था। लेकिन उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में बीएससी की थी। लेकिन उनको यह नहीं पता था कि वह बीएससी के बाद आगे क्या करेंगे।


ऐसे मिली कामयाबी

बता दें कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक हारमोनियम खरीदा था। लेकिन वह भी चोरी हो गया था। फिर उन्होंने घर से 10 हजार रुपए लेकर एक गाना बनाया था। जिसको उन्होंने यूट्यूब पर डाल दिया था। लेकिन यह गाना कुछ खास नहीं चला। वहीं कुछ समय बाद उनकी मुलाकात बी प्राक, अमरिंदर खैरा और जानी से हुई। इन्होंने मिलकर किस्मत गाना बनाया और इस गाने ने एमी विर्क की जिंदगी बदल डाली। 


यह गाना सुपरहिट साबित हुआ और यहां से उनकी गाड़ी चल निकली। एमी विर्क सिंगिंग के अलावा एक्टिंग भी करते हैं। वह कई पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुके थे। वह एक फेमस गायक, अभिनेता और निर्माता भी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2015 में पंजाबी फिल्म 'अंग्रेज' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने हाकम का किरदार निभाया था। 

प्रमुख खबरें

United States ने Taiwan को 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के हथियार बेचने की घोषणा की

Prime Minister Modi तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में Oman पहुंचे

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि