Air India Express Pilot Arrested | यात्री से मारपीट मामले पर एयर इंडिया पायलट पर बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी से हटाया, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Dec 30, 2025

दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक यात्री पर हमला करने के आरोप में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक ‘ऑफ-ड्यूटी’ पायलट को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल जांच में शामिल हुए और अधिकारी ने उनसे पूछताछ की थी। एक बयान में कहा गया, ‘‘मामला दर्ज होने के बाद जांच प्रक्रिया के दौरान, संबंधित सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए और बयान दर्ज किए गए।

आरोपी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’ सेजवाल के खिलाफ 19 दिसंबर को टर्मिनल-1 की सुरक्षा चौकी के पास हुई हिंसा के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 126 (गलत तरीके से रोकना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के कार्यक्रम के बाद लखनऊ में 170 भेड़ों की मौत, क्या है माजरा? CM योगी ने दिए तत्काल जांच के आदेश

 

मामला 19 दिसंबर को टर्मिनल 1 की सुरक्षा जांच चौकी के पास हुई एक कथित घटना से संबंधित है, जिसमें शिकायतकर्ता अंकित दीवान ने आरोप लगाया है कि सेजवाल ने उनपर हमला किया। उस समय सेजवाल ड्यूटी पर नहीं था और एक यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था। 

मिस्टर दीवान ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि FIR दर्ज कर ली गई है। मिस्टर दीवान ने कहा, "मैं अभी अपनी सेहत पर ध्यान दे रहा हूं, और आज CT स्कैन में मेरी बाईं नाक की हड्डी में डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर दिखा है। मुझे उम्मीद है कि मुझे इस मामले में न्याय मिलेगा।"

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश की राजनीति का एक युग समाप्त! पूर्व पीएम खालिदा जिया का 80 की उम्र में निधन, शेख हसीना से दशकों चली थी प्रतिद्वंद्विता

 

दिल्ली पुलिस ने सोमवार (22 दिसंबर, 2025) को कहा, "मिस्टर दीवान की ईमेल से मिली शिकायत के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 126 (गलत तरीके से रोकना) और 351 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

मिस्टर दीवान ने आरोप लगाया कि 19 दिसंबर को एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के सिक्योरिटी एरिया के पास एयर इंडिया एक्सप्रेस के कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने उन पर शारीरिक हमला किया। उन्होंने दावा किया कि हमले से उन्हें खून निकला और उनकी सात साल की बेटी, जिसने यह सब देखा, वह भी सदमे में आ गई।

मिस्टर दीवान के अनुसार, झगड़ा तब शुरू हुआ जब उन्होंने कुछ स्टाफ सदस्यों के सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर लाइन तोड़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि शारीरिक हमले से पहले पायलट ने उन्हें गालियां भी दीं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान जारी कर कहा कि उसे इस घटना की जानकारी है, जिसमें एक कर्मचारी शामिल था जो उस समय दूसरी एयरलाइन में यात्री के तौर पर यात्रा कर रहा था। एयरलाइन ने आंतरिक जांच होने तक पायलट को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है। 

प्रमुख खबरें

खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी का शोक संदेश: भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को याद किया जाएगा

Saina Nehwal ने कहा- बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने की है क्षमता

England Womens Team की मुख्य कोच Sarina Wiegman को मानद डेमहुड से सम्मानित किया

India AI Summit का PM Narendra Modi करेंगे उद्घाटन, वैश्विक दिग्गज करेंगे शिरकत