जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जैश का कमांडर ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2020

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को मार गिराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सोपोर में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक कमांडर मारा गया। मृतक आतंकी की पहचान सजाद नवाब डार के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर मिली गुप्त सूचना के बाद मंगलवार देर रात कश्मीर के उत्तरी जिले में सोपोर के आरामपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सख्त घेराबंदी की है। 

 

इसे भी पढ़ें: एफएटीएफ आतंक के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में पाक के प्रदर्शन की जून में समीक्षा करेगा

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों का आतंकवादियों के साथ सामना बुधवार सुबह हुआ, जब आतंकवादियों ने तलाश में जुटे सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Uttar Pradesh : Gautam Buddha Nagar में हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामले, आरोप पत्र को रद्द करने की याचिका, सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहती है बीजेपी, शिवसेना में फूट पर आदित्य ने क्या कहा?