राज्यसभा में बोले आनंद शर्मा, किसी भी दल का घोषणापत्र संविधान से बड़ा नहीं

By अभिनय आकाश | Dec 11, 2019

नागरिकता संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश होने के बाद गृह मंत्री के भाषण के उपरांत कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा बोलने के लिए उठे और उन्होंने सरकार की नीयत और नीति को कटघरे में खड़ा कर दिया। शर्मा ने कहा कि पहले और अब के बिल में काफी अंतर है, सबसे बात करने का जो दावा किया जा रहा है उससे मैं सहमत नहीं हूं। इतिहास इसको कैसे देखेगा, उसे वक्त बताएगा। कांग्रेस नेता बोले कि इस बिल को लेकर जल्दबाजी क्यों हो रही है, संसदीय कमेटी के पास इसे भेजा जाता और तब लाया जाता। शर्मा ने बिल को संवैधानिक, नैतिक आधार पर गलत बताते हुए इसे प्रस्तावना के खिलाफ करार दिया। 

आनंद शर्मा ने कहा कि बिल संविधान निर्माताओं पर सवाल उठाता है, क्या उन्हें इसके बारे में समझ नहीं थी। पाकिस्तान से आए दो नेता प्रधानमंत्री भी बने हैं। कांग्रेस नेता बोले कि टू नेशन थ्योरी कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी थी, वो सावरकर ने हिंदू महासभा की बैठक में दी थी। आनंद शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री ने बंटवारे का आरोप उन कांग्रेसी नेताओं पर लगाया जिन्होंने जेल में वक्त गुजारा, ये राजनीति बंद होनी चाहिए। आनंद शर्मा बोले कि कांग्रेस ने टू नेशन थ्योरी का विरोध किया था, उसे बैन भी कर दिया गया था। हिंदू महासभा, मुस्लिम लीग ने दो देशों की थ्योरी का समर्थन दिया, हिंदुस्तान का बंटवारा अंग्रेजों की वजह से हुआ कांग्रेस नहीं। नया इतिहास मत लीखिए। किसी भी दल का घोषणापत्र संविधान से बड़ा नहीं होता है। गौरतलब है कि गृह मंत्री ने बिल पेश करते हुए कहा था कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में लिखा था कि वो ये बिल लेकर आएंगे। जिसे जनसमर्थन भी मिला। 

प्रमुख खबरें

अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने काटी अपनी जीभ, अस्पताल में भर्ती

Noida में दहेज हत्या के मामले में पति और ससुर गिरफ्तार

निखिल चौधरी रेप केस मामले में हुए बरी, BBL में खेलते आ सकते हैं नजर

Thane में नाले से नवजात का शव मिला, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज