अनन्या बिड़ला की गोल्डन शिमरी साड़ी अपने वॉर्डरोब में करें शामिल, सबकी निगाहें आप पर रहेंगी

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 10, 2025

अनन्या बिड़ला आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हसीना न केवल बिजनेस के क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं, बल्कि कमाल की सिंगर भी है। अनन्या को इंग्लिश गानों को लोगों ने काफी प्यार दिया है। हाल ही में बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन मंगलम बिड़ला की बड़ी बिटिया के आते ही सब हीरोइनों को लुक्स भूल ही जाओगे। हाल ही में अनन्या इकोनॉमिक्स टाइम्स अवॉर्ड्स के फंक्शन में वे साड़ी स्टाइल करके पहुंची थी। अगर आप इस लुक को ट्राई करना चाहते हैं, तो जरुर करें क्योंकि इस साड़ी में आप कमाल के खूबसूरत नजर आएंगे।

सब्यसाची की साड़ी में सजी अनन्या


अनन्या के इस लुक के बारे में बात करें तो इस नेट की साड़ी पर सीक्वेन सितारों से फ्लोरल पैटर्न बनाया गया है। जहां साड़ी पर छोटे-छोटे फूलों की बेल बनी है, तो बॉर्डर को पतली सितारों वाली लेस से हाइलाइट किया है। इसे फुल स्लीव्स गोल हाई नेकलाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया है। ब्लाउज पर भी सेम वर्क हो रखा है। साड़ी का हैवी लुक बेहद कमाल का लग रहा है।


मिनिमल मेकअप लुक में कमाल लग रही अनन्या


अनन्या का लुक बेहद ही प्यारा लग रहा है। अनन्या के लुक फाइनल टच हेयर स्टाइलिस्ट मिशीता सांघवी और मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी ने दिया। मैसी बन अनन्या बेहद प्यारी लग रही है। इस लुक को स्टाइल करने के लिए आपको बाजार में इस प्रकार की साड़िया मिल जाएगी। कम से कम 2000 -5000 रुपये तक की कीमत पर मिल जाएगी। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील