आंध्रा बैंक 1,553 करोड़ रुपये का डूबा कर्ज बेचेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2018

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के आंध्रा बैंक ने 50 से अधिक खातों की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की बिक्री के लिए संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) से बोलियां आमंत्रित की हैं। निविदा दस्तावेज के अनुसार बैंक ने अपने एनपीए की बिक्री को एआरसी से 30 नवंबर तक रुचि पत्र (ईओआई) मांगे हैं। 

बैंक ने बयान में कहा कि उसने 53 खातों के 1,552.96 करोड़ रुपये के एनपीए के लिए सिर्फ नकद आधार पर एआरसी से ईओआई मांगे हैं। बैंक ने कहा कि ये बोलियां किस्तों के लिए या व्यक्तिगत आधार पर दी जा सकती हैं। 

 

बैंक के प्रमुख एनपीए खातों में कॉरपोरेट पावर लि. 125.95 करोड़ रुपये (कुल बकाया 306.65 करोड़ रुपये), वीजा स्टील 128.71 करोड़ रुपये (कुल बकाया 211.76 करोड़ रुपये), तुल्सयान एनईसी लि. 106.44 करोड़ रुपये (कुल बकाया 154.15 करोड़ रुपये), कॉरपोरेट इस्पात अलॉयज लि. 65.06 करोड़ रुपये (कुल बकाया 147.86 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके लिए ई निविदा तीन दिसंबर को होगी। बैंक 10 दिसंबर तक या उससे पहले करार और कोष स्थानांतरण करेगा। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान