Andhra Pradesh : मुख्यमंत्री नायडू ने अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दीं।उन्होंने रजनीकांत के दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना भी की। रजनीकांत शुक्रवार को 75 साल के हो गए।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अभिनेता के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई। कुछ चुनिंदा लोग ही हैं जो पर्दे पर और पर्दे से बाहर, दोनों जगह नायक की तरह अपनी चमक बिखेरते हैं और वे उनमें से सबसे महान हैं। उनके दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं। उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।’’

प्रमुख खबरें

S Jaishankar ने वाशिंगटन की यात्रा से पहले अमेरिकी राजदूत गोर से मुलाकात की

हिंसा के दौर में गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता

आज मार रहा हूं, कॉल रिकॉर्ड कर... SWAT commando Kajal Chaudhary के पति ने पत्नी की हत्या के दौरान साले को फोन किया

Martyrs Day: दिल्ली उच्च न्यायालय में दो मिनट का मौन रखा गया