आंध्र प्रदेश की अदालत ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2025

विजयनगरम की एक अदालत ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान दो संदिग्धों सिराज उर रहमान (29) और सैयद समीर (28) को शनिवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए।

विजयनगरम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सौम्या लता ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अदालत ने रहमान और समीर को पुलिस की सात दिन की हिरासत में भेज दिया है।’’ संदिग्धों को फिलहाल विशाखापत्तनम केंद्रीय कारागार में रखा गया है।

एएसपी ने कहा, ‘‘अगर हमें गृह मंत्रालय से आदेश मिलते हैं, तो मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपा जाएगा। तब तक पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ करेगी।’’

पुलिस ने बताया कि रहमान को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया और यहां तलाशी अभियान के दौरान उसके परिसर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर जैसे विस्फोटक बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि रहमान के कबूलनामे के आधार पर तेलंगाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान समीर को हैदराबाद के बोइगुडा से गिरफ्तार किया गया। रहमान और समीर के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Myanmar Election 2025 । लोकतंत्र का दिखावा? बंदूकों के साये में हो रहे मतदान पर उठा सवाल

बच्चों की टॉफी जिद का हेल्दी तोड़: घर पर बनाएं चुकंदर-आंवला कैंडी, सेहत संग स्वाद का संगम

Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में बड़े सुधारों की वकालत की

Digvijay Singh के पोस्ट से कांग्रेस में हलचल, RSS प्रेम पार्टी में पर छिड़ी जंग