Andhra Pradesh Elections : कांग्रेस ने तीन लोकसभा, छह विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

कांग्रेस ने बुधवार को आंध्र प्रदेश की तीन लोकसभा और छह विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। कांग्रेस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, के.बी.आर. नायडू नरसापुरम लोकसभा क्षेत्र से, एस.के. बशीद राजमपेट से और एम. जगपति चित्तूर से चुनाव लड़ेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने जी. तिरुपति को श्रुंगवारापुकोटा से, जी. अंजी बाबू को बापतला से और सी. चंद्र पॉल को सत्तेनपल्ले से मैदान में उतारा है। इसी तरह, कांग्रेस ने शेख जेलानी बाशा को कुरनूल विधानसभा सीट से, एम. कासिम वली को येम्मिगनूर से और पी.एस. मुरली कृष्णराजू को मंत्रालयम से टिकट दिया है।

प्रमुख खबरें

Election campaign के दौरान कन्हैया कुमार पर हुआ हमला, युवक ने जड़ दिया थप्पड़

अब नया आरोप लगा रही है स्वाति मालीवाल, कहा सीसीटीवी फुटेज से हो रही छेड़छाड़

World AIDS Vaccine Day 2024: हर साल 18 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे, जानिए क्या है इतिहास

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत