आंध्र प्रदेश सरकार ने अदालत को 10वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2021

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 10वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित कर रही है। यह परीक्षा जून के पहले हफ्ते में होनी थी। सरकार ने उच्च न्यायालय में यह जानकारी दी। अदालत कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे कुछ अभिभावकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की हड़ताल पर पाबंदी 6 महीने और बढ़ी

इससे पहले सरकार ने कहा था कि वह ‘‘छात्रों के भविष्य की रक्षा करने के लिए’’ परीक्षाएं कराएगी। उच्च न्यायालय में जब याचिका सुनवाई के लिए आयी तो सरकार ने अपना रुख बदल लिया और कहा कि वह परीक्षा स्थगित कर रही है। सरकार ने अदालत को बताया, ‘‘हम जुलाई में फिर स्थिति की समीक्षा करेंगे और फैसला लेंगे।’’ अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 18 जून की तारीख तय की।

प्रमुख खबरें

NCP मंत्री कोकटे से छिना मंत्रालय, सजा रुकवाने पहुंचे HC, इस दिन होगी सुनवाई

नेशनल टीवी पर स्टाइलिस्ट Riddhima Sharma की गुहार, Tanya Mittal से बकाया भुगतान और सामान की वापसी का इंतज़ार!

हेट स्पीच और हेट क्राइम पर लगाम का इंतजाम, विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में नया बिल पास

एकेडमी ने किया बड़ा ऐलान: 2029 से Oscar का सीधा प्रसारण YouTube पर, बदल जाएगा दशकों पुराना टीवी अनुबंध