Andhra Pradesh के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2022

अमरावती। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शुक्रवार को दुख जताया। हीराबेन का शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 99 वर्ष की थीं। हरिचंदन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान जगन्नाथ और भगवान वेंकटेश्वर से उनकी दिवंगत मां की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर सत्ता पक्ष, विपक्ष के नेताओं ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के इस व्यक्तिगत दुख में उनके साथ हैं और शोक के इस क्षण में उनके तथा परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके तथा परिवार के साथ हैं।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा