कुल्हे की चोट के कारण कोर्ट से दूर हैं एंडी मर्रे, वापसी में नहीं करेंगे जल्दबाजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2018

वुहान। विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे की मां जूडी मर्रे ने कहा कि कुल्हे की चोट के कारण पिछले कुछ समय से कोर्ट से दूर रहा उनका बेटा पूरी तरह से वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करेगा। फेड कप में ब्रिटेन की पूर्व कप्तान रही जूडी ने कहा एंडी मर्रे पूरी तरह फिट होने के लिए ‘आतुर’ है। 

एंडी मर्रे 2016 में रैंकिंग में शीर्ष पर थे लेकिन इस साल की शुरूआत में कुल्हे की आपरेशन के बाद खेल से दूर रहने के कारण उनकी रैंकिंग 311 हो गयी है फिलहाल वह चुनिंदा टूर्नामेंटों में ही खेल रहे है। मर्रे अभी चीन में शेनझेन ओपन में खेल रहे है जहां उन्होंने शीर्ष वरियता प्राप्त डेविड गोफ्फिन को सीधे सेटे में मात दी। 31 साल का यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद सिर्फ एक और टूर्नामेंट में खेलेंगा जो बीजिंग में होगा।

चीन के इस शहर में हो रहे वुहान ओपन में कोचिंग देने पहुंची जूडी ने कहा, ‘उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। वह फिलाडेल्फिया रिहैब विशेषज्ञ के साथ काम कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘वह आराम करने पर पूरा ध्यान दे रहा ताकि अगले (2019) सत्र में वह पूरी तरह से फिट रहे।’ 

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई