गुस्साये यात्रियों ने बदलापुर में ट्रेनों का परिचालन ठप्प किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2016

मुंबई। ट्रेनों के आवागमन में देरी से नाराज यात्रियों के आज सुबह पड़ोस के ठाणे जिले के बदलापुर स्टेशन पर पटरियों को जाम कर दिया जिसके कारण उपनगरीय ट्रेन सेवा प्रभावित हुयी। आज तड़के एक लेवल-क्रासिंग गेट सिग्नल के कारण मध्य रेलवे की सेवाओं में 20 मिनट से अधिक विलंब होने पर यात्रियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साये हुये यात्री स्टेशन मास्टर के कार्यालय में घुस गये और मुद्दे को सुलझाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

 

बाद में वे बदलापुर में पटरियों पर कूद गये जिसके कारण छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) और खोपोली के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही सेन्ट्रल लाइन पर ठप्प हो गयी। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘लेवल-क्रासिंग गेट सिग्नल के कारण करजात-सीएसटी लोकल 20 मिनट विलंब से चली। बदलापुर में यात्रियों ने सीएसटी जाने वाली करजात लोकल और करजात जाने वाली ठाणे लोकल को सुबह पांच बज कर 55 मिनट से रोक दिया।’’

 

हालंकि, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया कि गुस्साये हुये यात्रियों को शांत कराया गया और हालात पर नियंत्रण पा लिया गया। प्रदर्शन के बाद, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को मामला देखने का निर्देश दिया और यात्रियों से भी प्रदर्शन ना करने की अपील की। इस घटना के बाद प्रभु ने ट्वीट किया, ‘जीएम, डीआरएम, अधिकारियों को तड़के बदलपुर में यात्रियों की मदद करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा गया है। प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया जाता है, सभी कदम उठाए गये हैं।’'

 

प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर