6 नवंबर तक ED की हिरासत में रहेंगे अनिल देशमुख, धनशोधन मामले में हुई थी गिरफ्तारी

By अनुराग गुप्ता | Nov 02, 2021

मुंबई। धनशोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मंगलवार को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने अनिल देशमुख को 6 नवबंर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया है। दरअसल, ईडी ने अदालत से अनिल देशमुख की 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन अदालत ने उन्हें 6 नवंबर तक की कस्टडी दी है। 

इसे भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 घंटे से अधिक पूछताछ के बाद अनिल देशमुख को ED ने किया गिरफ्तार 

जवाब देने से बचते रहे देशमुख

आपको बता दें कि अनिल देशमुख सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए थे। इस दौरान ईडी ने उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद देर रात देशमुख को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया था कि देशमुख को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया था कि एनसीपी नेता पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब देने से बचते रहे। जिसके बाद एजेंसी उन्हें स्थानीय अदालत में पेश करेगी।

प्रमुख खबरें

Kushinagar में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस