अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने अपने नाम किया 'Smart Jodi' का खिताब, जीत के बाद जमकर हो रहे हैं ट्रोल

By एकता | Jun 06, 2022

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' खत्म हो गया है। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने शो के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। दोनों ने ग्रैंड फिनाले में बलराज-दीप्ति और नेहा-अर्जुन बिजलानी की जोड़ी को हराकर 'गोल्डन गठबंधन' ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये जीते हैं। अंकिता और विक्की ने शादी के बंधन में बंधने के कुछ दिनों बाद ही इस रियलिटी शो में भाग लिया था और अंत में इसके विनर बनकर उभरे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Karisma Kapoor Latest Photo: बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा हॉट होती जा रही हैं करिश्मा कपूर, लेटेस्ट तस्वीर है इसका सबूत


'स्मार्ट जोड़ी' का ख़िताब जीतने के बाद अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जीत की एक वीडियो शेयर की। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "देखो, हम कितनी दूर आ गए हैं माय बेबी। हम एक दूसरे के लिए बने हैं। हम इसे बड़ा बनाने के लिए थे। #anvikikahani।" अभिनेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अंकिता-विक्की की जीत से उनके फैंस और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स काफी खुश नजर आ रहे हैं और दोनों को जमकर बधाईयाँ दे रहे हैं। 

 

 

इसे भी पढ़ें: IIFA Awards 2022: बॉडीकॉन गाउन पहनकर ग्रीन कार्पेट पर उतरीं जैकलीन फर्नांडीज, ग्लैमरस एंट्री पर फ़िदा हुए लोग


अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जीत से बहुत से लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं। लोगों का लगता है कि वह इस जीत के असली हक़दार नहीं थे। जीत के बाद से ही अंकिता ट्रोलर के निशाने पर हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्रोल करते हुए वीडियो पर कमेंट किया, "चू*या जोड़े ने जीता चू*या शो।" एक अन्य ने कमेंट किया, "पहले दिन से ही शो फिक्स था।" एक अन्य ने कमेंट किया, "ओवर एक्टिंग की दुकान।"


प्रमुख खबरें

Premature Delivery: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं को हो रही प्रीमैच्योर डिलीवरी, शिशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर

भारत-रूस के संबंधों पर किसी देश का वीटो नहीं, पुतिन की यात्रा से नाराज US को जयशंकर की दो टूक

केरल HC से पलक्कड़ MLA को राहत, बलात्कार केस में गिरफ्तारी पर रोक

सीएम धामी का दावा, जनता से किया हर वादा निभाया, UCC लागू, चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम