ढाका कैफे हमले का एक और सरगना गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2017

ढाका। बांग्लादेश के प्रसिद्ध कैफे पर आतंकवादी हमले के एक और सरगना को गिरफ्तार किया गया है। एक हफ्ते पहले घातक हमले के एक शीर्ष आतंकवादी को आतंकवाद निरोधक सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया था। बांग्लादेश पुलिस के काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम (सीटीटीसी) ने आतंकवाद निरोधक और इस्लामिक स्टेट से जुड़े नव जमात उल मुजाहिद्दीन के नेता जहांगीर आलम उर्फ राजीब उर्फ गांधी को राजधानी से करीब 120 किलोमीटर उत्तर में एलेंगा से शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

 

ढाका ट्रिब्यून ने सीटीटीसी के प्रमुख मोनिरूल इस्लाम के हवाले से खबर दी कि वह ढाका के डिप्लोमैटिक एरिया में स्थित गुलशन होली आर्टिजन बेकरी (कैफे) पर हमले के मुख्य सरगना में शामिल है। हमले में 17 विदेशियों सहित 23 लोग मारे गए थे। पुलिस ने कहा कि राजीब का नाम जांच के दौरान तब पता चला जब उन्होंने पाया कि उत्तरी जिलों के लिए उसने नव जेएमबी के कमांडर के तौर पर काम किया था। नव जेएमबी के सर्वाधिक वांछित नेता नुरूल इस्लाम उर्फ मारजान और एक अन्य चरमपंथी के आतंकवाद निरोधक सुरक्षा बलों द्वारा मोहम्मदपुर बेरीबाध इलाके में मारे जाने के एक हफ्ते बाद यह गिरफ्तारी हुई है।

 

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

बांग्लादेश छोड़िए, असली खेल तो नेपाल में हो गया, Gen-Z के PM कैंडिडेट पर हो गया बड़ा खेल

शाहबाग में इंकलाब मंचो का हंगामा जारी, शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों पर मुकदमे की मांग

Delhi: CM Rekha Gupta का ऐलान: नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट की चाबियां