ओडिशा में एक और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक 13 विधायक हो चुके हैं पाॅजिटिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक व्योमकेश रे के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही ओडिशा में अब तक 13 विधायक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। चंदबली के विधायक ने फेसबुक के जरियेअपने क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा नहीं कर पाने को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ कोरोना वायरस से संक्रमित। संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा आग्रह है कि वे सतर्क रहें और खुद को पृथक कर लें। भगवान की कृपा से मेरी हालत अब स्थिर है। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना के 2,602 नए मामले, 10 और लोगों की मौत

चंदबली में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सेवा नहीं कर पाने का मुझे दुख है।’’ रविवार को बीजद के उपाध्यक्ष और बदम्बा के विधायक देबी प्रसाद मिश्रा भी संक्रमित पाए गए थे। अब तक कुल 13 विधायक संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 11 बीजद के हैं और दो भाजपा के हैं। इस महीने की शुरुआत में बारगढ़ से भाजपा के सांसद सुरेश पुजारी और भद्रक से बीजद की सांसद मंजूलता मंडल कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya