By Ankit Jaiswal | Jan 01, 2026
नाइजीरिया के लागोस में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद ब्रिटिश बॉक्सर एंथनी जोशुआ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि यह हादसा सोमवार को हुआ था, जिसमें उनके दो करीबी सहयोगियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मौजूद जानकारी के अनुसार, जोशुआ को मामूली चोटें आई थीं और उन्हें एहतियातन लागोस के एक निजी अस्पताल में निगरानी में रखा गया था। नाइजीरिया सरकार की ओर से जानकारी देते हुए राज्य के सूचना आयुक्त गबेंगा ओमोटोसो ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि हादसे में जान गंवाने वालों में जोशुआ के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सीना घामी और ट्रेनर लतीफ ‘लैट्ज़’ अयोदेले शामिल हैं। दोनों की गिनती जोशुआ की बेहद करीबी टीम में होती थी। बताया गया है कि हादसे से कुछ ही घंटे पहले जोशुआ और अयोदेले साथ में टेबल टेनिस खेलते हुए सोशल मीडिया पर नजर आए थे।
बता दें कि एंथनी जोशुआ के माता-पिता मूल रूप से नाइजीरिया से हैं और वह अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं। हादसे के बाद वह अपनी मां के साथ अपने दिवंगत साथियों को अंतिम श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर नाइजीरिया में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में देश में सड़क हादसों में 5,400 से अधिक लोगों की जान गई थी, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है।
गौरतलब है कि जोशुआ हाल ही में यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल को हराकर रिंग में लौटे थे और आगे बड़े मुकाबलों की तैयारी कर रहे थे। इस हादसे ने उनके निजी जीवन में गहरा दुख छोड़ दिया है, हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।