राजनाथ ने तूतीकोरिन में शांति की अपील की, कहा- मैं बेहद व्यथित हूँ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2018

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज वहां के लोगों से शांत रहने और शांति बनाये रखने की अपील की। तूतीकोरिन में हुई हिंसा में 11 लोगों की जान जा चुकी है। गृह मंत्री ने कहा कि तूतीकोरिन में पुलिस गोलीबारी एवं तटीय शहर में मौजूदा स्थिति पर गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सिंह ने कहा, ''तमिलनाडु के तूतीकोरिन में आंदोलन के दौरान बहुमूल्य जानें जाने से मैं बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

 

यहां एक बयान में उन्होंने कहा, ''तूतीकोरिन के लोगों से मैं शांत रहने और क्षेत्र में शांति बनाये रखने की अपील करता हूं।’’ तूतीकोरिन में प्रदूषण संबंधी चिंताओं को लेकर वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गयी थी। तमिलनाडु में द्रमुक एवं अन्य विपक्षी पार्टियों ने तूतीकोरिन में पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है और घटना के विरोध में कल बंद का आह्वान किया है।

 

प्रमुख खबरें

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात