अनुज शर्मा ने कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार की जगह ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने आईपीएस काडर में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। शर्मा राजीव कुमार की जगह लेंगे। मंगलवार को जारी सरकार की अधिसूचना के अनुसार कुमार कोलकाता पुलिस प्रमुख के तौर पर अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। उन्हें अपराध जांच विभाग (सीआईडी) में एडीजी पद पर नियुक्त किया गया है।

 

निवर्तमान पुलिस आयुक्त सारदा चिट फंड मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर हाल में विवादों में आये थे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने और चिट फंड मामलों की जांच में सहयोग करने से संबंधित उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जांच एजेंसी ने पांच दिन तक कुमार से पूछताछ की अधिसूचना के अनुसार शर्मा ने अपनी नयी जिम्मेदारी संभाल ली है।

 

यह भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं इमरान खान: कांग्रेस

 

एडीजी (आईबी) सिद्धनाथ गुप्ता को एडीजी (कानून व्यवस्था) बनाया गया। निर्वाचन आयोग के नियम के अनुसार कोई भी आईपीएस या आईएएस अधिकारी अगर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लेता है तो आसन्न चुनाव को देखते हुए उसका तबादला हो जाना चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

Myanmar Election 2025 । लोकतंत्र का दिखावा? बंदूकों के साये में हो रहे मतदान पर उठा सवाल

बच्चों की टॉफी जिद का हेल्दी तोड़: घर पर बनाएं चुकंदर-आंवला कैंडी, सेहत संग स्वाद का संगम

Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में बड़े सुधारों की वकालत की

Digvijay Singh के पोस्ट से कांग्रेस में हलचल, RSS प्रेम पार्टी में पर छिड़ी जंग