अनुपम रसायन के 760 करोड़ के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2021

नयी दिल्ली। खास तरह के रसायनों का उत्पादन करने वाली अनुपम रसायन को उसके 760 करोड़ रुपये के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ)के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने आईपीओ के लिये दिसंबर में दस्तावेज जमा कराये थे।उसके बाद कंपनी को सेबी की ओर से 26 फरवरी को जरूरी अवलोकन टिप्पणी मिल गई थी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर ताजा जानकरी में यह बताया गया है।

इसे भी पढ़ें: Paytm ने किया दावा, मासिक डिजिटल भुगतान लेनदेन 1.2 अरब हुआ पार

कोई भी कंपनी आईपीओ, एफपीओ अथवा राइट इश्यू की योजना बनाती है तो उसे सेबी की तरफ से जरूरी अवलोकन कराना होता है। अनुपम रसायन के निर्गम को लेकर तैयार दस्तावेज में कहा गया है कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मुख्य तौर पर कर्ज भुगतान में किया जायेगा। सूरत स्थित इस कंपनी ने अपने आईपीओ का एक हिस्सा अपने कर्मचारियों के लिये आरक्षित रखने का फैसला किया है। वह कम्रचारियों के लिये निर्गम मूल्य में कुछ छूट पर भी विचार कर सकती है।

प्रमुख खबरें

MDH और Everest मसालों पर अब नेपाल ने लगाया बैन, की जाएगी सख्त निगरानी

Delhi Police ने मालीवाल से मारपीट के मामले में केजरीवाल के सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

वरिष्ठ वकील Kapil Sibal एससीबीए के अध्यक्ष चुने गए

कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के खिलाफ वकील खड़े किए : Anurag Thakur