ओडिशा की अनुप्रिया बनीं पहली आदिवासी महिला पायलट

By अभिनय आकाश | Sep 10, 2019

ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मलकानगिरि जहां कि एक आदिवासी महिला ने आसमान में उड़ने का सपना देखा। अपने इस सपने के लिए उसने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और आखिरकार उसने अपने सपनों को पूरा कर ही लिया। ओडिशा की 23 वर्षीय अनुप्रिया लकड़ा एक निजी विमान कंपनी में बतौर को-पायलट के रूप में योगदान देने वाली है। जो आदिवासी समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

मलकानगिरी नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जा रहा है और इस छोटे से गांव से आसमान को छूने की इच्छा व जज्बा की वजह से अनुप्रिया अपने सपनों को साकार कर ही दम लिया। बता दें कि पायलट बनने की चाह में अनुप्रिया ने सात साल पहले इंजीनिरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और 2012 में उसने यहां उड्डयन अकादमी में दाखिला ले लिया। अनुप्रिया के पिता ओडिशा पुलिस में हवलदार हैं और मां हाउस वाइफ है।

प्रमुख खबरें

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन