ब्रिटिश संसद में अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू सम्मानित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2018

लंदन। मशहूर पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल और पार्श्वगायक कुमार सानू को ब्रिटिश संसद में इंडो - ब्रिटिश ऑल पार्टी पार्लियामेंटरी ग्रुप के नेताओं ने सम्मानित किया। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपने शिखर पर रहे इन दोनों को संगीत, सामाजिक एवं परमार्थ सेवाओं में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। 

शहीद सैनिकों के परिवारों और कुपोषण प्रभावित परिवारों की मदद करने जैसे सामाजिक विषयों पर काम कर रहीं पौडवाल ने कहा कि बतौर सार्वजनिक हस्ती समाज को लौटाना उनकी जिम्मेदारी है। वंचित बच्चों के लिए सक्रिय रुप से काम करने वाले सानू ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। इस अभिनंदन कार्यक्रम की मेजबानी इंडो ब्रिटिश ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप के अध्यक्ष सांसद वीरेंद्र शर्मा ने की। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला