Anurag Thakur ने नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया

By Prabhasakshi News Desk | Jun 12, 2024

शिमला । पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। ठाकुर को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले ठाकुर नेनड्डा को भी बधाई दी। भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने यहां आए पूर्व केंद्रीय मंत्री का भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य पार्टी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। 


सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी पर हालिया चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए ठाकुर ने कहा कि भाजपा 10 जुलाई को होने वाले तीन विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, मैंभाजपा का एक कार्यकर्ता था, एक भाजपा कार्यकर्ता हूं और मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, मैं उसे पूरी तरह निभाऊंगा। इस बीच, प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में विधानसभा उपचुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गई और तीनों विधानसभा उपचुनावों के लिए टिकट देने का मामला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया।

प्रमुख खबरें

Northeast पर BJP का Mega Focus, अमित शाह के दौरे से सधेंगे विकास और सियासत के समीकरण

Delhi High Court की बड़ी टिप्पणी, Freedom of Speech के नाम पर किसी की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ नहीं

Intimate Hygiene Tips: घर पर बनाएं Chemical free Vaginal Wash, इंफेक्शन और खुजली होगी दूर

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या भारत ने पाक के किराना हिल्स पर किया था हमला, IAF ने बता दिया सबकुछ, सीना चौड़ा कर देगा ये VIDEO