PM मोदी ने युवम कॉन्क्लेव को किया संबोधित, कोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है जब उसके पीछे वाइब्रेंट युथ की एनर्जी लगती है

By अभिनय आकाश | Apr 24, 2023

पीएम नरेंद्र मोदी केरल केरे पर हैं। केरल के थेवारा में युवम कॉन्क्लेव को संबोधित किया। कोच्चि में युवम कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ हफ़्ते पहले, मैं केरल के एक 99 वर्षीय युवा - वीपी अप्पुकुट्टा पोडुवल से मिला। भाजपा सरकार ने उन्हें पद्म पुरस्कार देकर अपना गौरव बढ़ाया। इसी तरह कलारिपयट्टू गुरु एसआरडी प्रसाद, इतिहासकार आई इस्साक या पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसान चेरुवयल रमन हों- हमें केरल की हर प्रतिभा से सीखने को मिलता है।

इसे भी पढ़ें: इस देश को अफगानिस्तान और यूक्रेन नहीं बनने देंगे, शुभेंदु अधिकारी बोले- लोग मोदी जैसे मजबूत नेता को नहीं छोड़ेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि हमें याद रखना है जब भारत की परंपराओं और ज्ञान के पुनरुदय की जरूरत पड़ी तो केरल से आदि शंकराचार्य निकले।  विकृतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की जरूरत हुई तो केरल से नारायण गुरू जैसे सुधारक आए। आज हमारा देश अमृतकाल की यात्रा शुरू कर रहा है। युवम जरिए केरल के युवाओं का यह संकल्प बहुत अहम है। मैं आप सभी को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।  कोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है जब उसके पीछे वाइब्रेंट युथ की एनर्जी लगती है और जब बात केरल की होती है तो इतना भव्य और सुंदर है कि यहां आकर ऊर्जा और बढ़ जाती है।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील