APPLE का सबसे महंगा iPhone लॉन्‍च, भारत में यहां मिलेगा सबसे पहले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2018

न्यूयॉर्क। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एपल ने अपने सबसे बड़े और महंगे आईफोन के साथ दो और नये आईफोन से पर्दा उठाया। इसके अलावा एक एपल वॉच का भी अनावरण किया। ये सभी उत्पाद अगले महीने से भारत में उपलब्ध होंगे। एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने बुधवार को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित अपने मुख्यालय में एक कार्यक्रम दौरान आईफोन एक्स एस और आईफोन एक्स एस मैक्स पेश किया।

आईफोन एक्सएस मैक्स अब तक सबसे उन्नत आईफोन है। एपल ने आईफोन एक्स आर को भी पेश किया। आईफोन एक्स एस में 5.8 इंच और आईफोन एक्स एस मैक्स में 6.5 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गयी है। इसके साथ ही तेज और बेहतरीन डुअल कैमरा सिस्टम समेत अन्य फीचर्स भी दिये गये हैं। कंपनी ने कहा कि नए आईफोन के दाम 750 डॉलर, 1000 डॉलर और 1,100 डॉलर से शुरू होंगे। आईफोन एक्स एस और आईफोन एक्स एस मैक्स 14 सितंबर (शुक्रवार) से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 21 सितंबर से स्टोर पर मिलने लगेंगे।

एपल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वर्ल्डवाइड मार्केटिंग) फिलिप शिलर ने कहा, "आईफोन एक्स एस अगली पीढ़ी की तकनीकों से लैस है। यह स्मार्टफोन के भविष्य के लिये एक बड़ा कदम है।"उन्होंने कहा कि आईफोन एक्स एस अकेला नहीं बल्कि दो नये आईफोन और आईफोन एक्स एस मैक्स में भी अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। आईफोन एक्स आर 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी मॉडल में सफेद, काले, नीले और लाल रंग में उपलब्ध होगा।

इसकी शुरूआती कीमत 76,900 रुपये है। ग्राहक 19 अक्तूबर से इसके लिये प्री-ऑर्डर कर सकेंगे और 26 अक्तबूर से यह फोन भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका समेत 50 से अधिक देशों और क्षेत्रों में मिलना शुरू हो जायेगा। आईफोन एक्स एस और एक्स एस मैक्स में आईओएस 12 दिया गया है, जो कि दुनिया का सबसे उन्नत ऑपरेटिंग सिस्टम है। एपल ने कार्यक्रम के दौरान एपल वॉच सीरीज 4 से भी पर्दा उठाया।

इसे स्वास्थ्य संबंधी कई फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिकल हार्ट रेट सेंसर (दिल की धड़कन मापने वाला सेंसर) दिया गया है जो एप की मदद से ईसीजी ले सकता है। उपयोगकर्ता को इससे 30 सेकेंड में ईसीजी प्राप्त हो जायेगा। एपल वॉच सीरीज 4 (जीपीएस) और एपल वॉच सीरीज 4 (जीपीएस+सेल्युलर) दोनों के लिये 14 सितंबर से बुकिंग की जा सकेगी और यह 21 सितंबर से स्टोर में उपलब्ध होगी। 

प्रमुख खबरें

बंगाल में PM मोदी ने वंदे मातरम को कहा राष्ट्रीय जागरण मंत्र, विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री