Bilkis Bano Case: सेब की तुलना संतरे से नहीं की जा सकती, सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो केस के दोषियों की फाइलों पर गुजरात की खिंचाई की

By अभिनय आकाश | Apr 18, 2023

बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में दोषियों की समय से पहले रिहाई पर फाइलों की मांग करने वाले सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेश को केंद्र और गुजरात चुनौती दे सकती हैं। केंद्र और गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वे बिलकिस बानो मामले में दोषियों को दी गई छूट के संबंध में फाइल मंगाने के सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेश को चुनौती दे सकते हैं। सरकार विशेषाधिकार का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रासंगिक दस्तावेज पेश नहीं करना चाहती है। अदालत के आदेश की समीक्षा के लिए याचिका दायर किए जाने की बात भी कही गई। याचिका पर 2 मई को अंतिम सुनवाई होगी। 

इसे भी पढ़ें: Same Sex Marriage: CJI ने कहा- 5 सालों में काफी चीजें बदल गई, पुरुष और महिला की पूर्ण अवधारणा जैसी कोई चीज नहीं है

केंद्र और गुजरात सरकार कि तरफ से ये कदम ऐसे वक्त में सामने आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने आज गुजरात सरकार से जानना चाहा कि उसने दोषियों की समय से पहले रिहाई की अनुमति क्यों दी। जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की बेंच ने मामले की सुनवाई की। राज्य और केंद्र की सरकारों की खिंचाई करते हुए न्यायमूर्ति जोसेफ ने कहा कि आज यह महिला है। कल यह कोई और हो सकता है। मेरे भाइयों और बहनों के साथ जो होता है वह निश्चित रूप से बहुत चिंता का विषय है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेब की तुलना संतरे से नहीं की जा सकती, वैसे ही नरसंहार की तुलना एक हत्या से नहीं की जा सकती।'

इसे भी पढ़ें: Supreme Court की बेंच ने अरुण गोयल की EC के रूप में नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को किया अलग

गुजरात सरकार नेशीर्ष अदालत को बताया कि वह विकल्पों पर विचार कर रहा है और संभवत: अदालत के पहले के आदेश को चुनौती देगा जिसमें दोषियों को छूट की फाइलें मांगी गई थीं। 9 सितंबर, 2022 को, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात को बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए 11 दोषियों को दी गई छूट से संबंधित दस्तावेजों को रिकॉर्ड पर रखने को कहा था। 


प्रमुख खबरें

Gautam Gambhir कोच नहीं, मैनेजर हैं: Kapil Dev

Kakori Train Action | योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों के बलिदान दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

SEBI ने 10,000 रुपये के कम अंकित मूल्य ऋण प्रतिभूति जारी करने के नियमों में दी रियायत

Shashwat Sharma एक जनवरी से Airtel CEO का दायित्व संभालेंगे